Moeen Ali Message for Jonny Bairstow:  कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. वहीं इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर मोईन अली ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के लिए खास संदेश भेजा है.


मोइन ने जॉनी को किया याद
चोट के कारण इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर मोईन अली ने खास संदेश भेजा है. मैच के बाद बात करते हुए मोईन जॉनी को याद करते हुए कहा कि ‘जॉनी मुझे पता है तुम स्टूडियो में हो और उम्मीद है कि हम तुम्हे जल्द वापस ले आएंगे. हम तुम्हें बहुत मिस करते हैं. वह एक टॉप प्लेयर है, वर्ल्ड क्लास प्लेयर है. मिस यू मेट’. मोइन ने यह खास संदेश मैच के बाद बात करते हुए जॉनी के लिए भेजा है.



वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त पर कहा कि यह हमारे टीम कॉन्फिडेंस के लिए काफी अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक है. उनके पास वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक मजबूत हैं. ऐसे में टीम के युवा खिलाड़ियों को भी इस प्रदर्शन के बाद काफी कॉन्फिडेंस आएगा. यह जीत टीम के आत्मविश्वाश के लिए काफी अच्छा है.


ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया
कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. इंग्लैंड से मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 23 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.


इंग्लैंड के ओर से इस मैच में डेविड मलान ने 49 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में सैम करने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. इन दोनों के शानदार खेल के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह बेबस नजर आई और उन्होंने यह मुकाबला गंवा दिया.  


यह भी पढ़ें:


T20 WC: 'अगर आप बेहतरीन कार को गैरेज में ही छोड़ देंगे तो क्या फायदा', उमरान मलिक पर ब्रेट ली का बड़ा बयान


T20 World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, बन सकते हैं खतरा