Aus vs Ind 1st Test: पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों में सबसे शानदार प्लेयर्स में गिने जाते हैं. हालांकि इन दिनों यह खिलाड़ी पूरी तरह से अपना अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने कई ऐसी गलतियां की जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं.


पहले बुमराह की गेंद पर लबुशेन का एक आसान कैच छोड़ना और फिर दूसरी पारी में चार रन पर बोल्ड होने की वजह से प्रशंकों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है. एक से बढ़कर एक मीम्स उनके लिए बनाए गए. चलिए देखिए कि कैसी प्रतिक्रिया प्रशंसकों ने की.








बता दें कि पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में शुन्य और दूसरी में सिर्फ चार रन बनाए. दोनों ही पारी में वह क्लीन बोल्ड हुए.दोनों पारियों में उनके ॉउट होने का तरीका एक जैसा ही था. पहली पारी का एक्शन री-प्ले ही उन्होंने एक बार फिर से दिखाया. दूसरी पारी में अंतर सिर्फ गेंदबाज और सिर्फ 4 रन का था. पहली पारी में अगर मिचेल स्टॉर्क ने उन्होंने बोल्ड किया था, तो दूसरी पारी में इसी काम को अजाम दिया पैट कमिंस ने.





टीम इंडिया की 62 रनों की बढ़त


भारत ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे. उसने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर आउट कर दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ कदम रखा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर नौ रन बनाकर बढ़त को मजबूत कर लिया. भारत ने पृथ्वी शॉ (4) का विकेट खोया, जिन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया. मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर विकेट पर खड़े हैं। उनके साथ नाबाद लौटने वाले नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह ने 11 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोला है.