Team India Test record in Melbourne: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट मैच भारत 295 रनों से जीतने में सफल रहा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया. गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जिसके बाद यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड देखना अहम हो जाता है.

मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. सचिन ने 1991 से 2011 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियां खेली हैं. इन 10 पारियों में उन्होंने 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली का नंबर आता है.

बल्लेबाज अवधि मैच पारी रन औसत शतक अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर 1991-2011 5 10 449 44.90 1 3
अजिंक्य रहाणे 2014-2020 3 6 369 73.80 2 -
विराट कोहली 2011-2018 3 6 316 52.66 1 2
वीरेन्द्र सहवाग 2003-2011 2 4 280 70.00 1 1

मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-7 भारतीय खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 2018 से 2020 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियां खेली हैं. इन 4 पारियों में उन्होंने 13.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. इसके बाद अनिल कुंबले और कपिल देव का नंबर आता है.

गेंदबाज अवधि मैच पारी विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 2018-2020 2 4 15 13.06
अनिल कुंबले 1999-2007 3 6 15 37.00
कपिल देव 1981-1991 3 6 14 20.50
रविचंद्रन अश्विन 2011-2020 3 6 14 32.57

मेलबर्न में पिछले तीन टेस्ट मैचों में भारत का प्रदर्शन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 14 टेस्ट मैचों में से दो टेस्ट मैच ड्रा रहे, चार टेस्ट मैच भारत ने जीते और 8 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों के नतीजों की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया से आगे नजर आता है. 2014 का मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहा था. 2018 का मेलबर्न टेस्ट भारत 137 रनों से जीतने में सफल रहा था, जबकि 2020 का मेलबर्न टेस्ट भी भारत ने 8 विकेट से जीता था. अगर भारत 2024 का मेलबर्न टेस्ट जीत जाता है तो यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की हैट्रिक टेस्ट जीत होगी. जो भारत आज तक कभी नहीं कर पाया है.

तारीख परिणाम
1-5 जनवरी 1948 ऑस्ट्रेलिया 233 रन से जीता
6-10 फरवरी, 1948 ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 177 रन से जीता
30 दिसम्बर, 1967 - 3 जनवरी, 1968 ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 4 रन से जीता
30 दिसम्बर, 1977 - 4 जनवरी, 1978 भारत 222 रन से जीता
59 रन, 7-11 फरवरी, 1981 भारत 59 रन से जीता
26-30 दिसम्बर, 1985 मैच ड्रा
26-29 दिसम्बर, 1991 ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
26-30 दिसम्बर, 1999 ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता
26-30 दिसम्बर, 2003 ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
26-29 दिसंबर, 2007 ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता
26-29 दिसंबर, 2011 ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
26-30 दिसंबर, 2014 मैच ड्रा
26-30 दिसंबर, 2018 भारत 137 रन से जीता
26-29 दिसंबर, 2020 भारत 8 विकेट से जीता

यह भी पढ़ें:
Ravichandran Ashwin: जब अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर बचाया मैच, सिडनी टेस्ट बना था यादगार