नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही लेकिन अब इसी बीच चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा करती हुई दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल थे और अब सीरीज के दौरान कई बड़े प्लेयर्स इंजर्ड हो गए हैं.
टीम इंडिया के लिए चोटिल खिलाड़ी कितनी बड़ी चिंता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाए कि अब तक 9 खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं.
कौन-कौन से खिलाड़ी अब तक हुए चोटिल
मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अब तक चोटिल हो चुके हैं. वहीं इस सीरीज से पहले ही जो खिलाड़ी चोटिल थे उनमें इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है.
चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट देखने के बाद अब किन खिलाड़ियों को ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा यह बड़ा सवाल है.