नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (131) ने शतक जरूर लगाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन कमाल का प्रदर्शन कर टीम को वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रनों पर ढ़ेर करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे 05 और चेतेश्वर पुजारा 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.


वहीं इस मैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों को सवाल पूछकर परेशान या यूं कहे उनका ध्यान तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि वह इसमें कामयाब होते नहीं दिखाई दे रहे हैं.


क्या है वीडियो में


इस वीडियो में लाबुशेन ने शुभमन गिल से कुछ पूछते दिख रहे हैं. लाबुशेन ने पूछा, ‘तुम्हारा फेवरेट क्रिकेटर कौन है?’ जवाब में शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं बाद में बताता हूं.’ इस पर लाबुशेन ने फिर शुभमन को टोकते हुए कहा, ‘इस बॉल के बाद, सचिन तेंदुलकर? या फिर तुम विराट कोहली को मानते हो?’ इस बार शुभमन गिल ने कोई जवाब नहीं दिया.






इसके बाद लाबुशेन ने रोहित को निशाना बनाने की कोशिश की. लाबुशेन ने रोहित से पूछा, ‘तुमने क्वारंटाइन में क्या कुछ किया?’ लेकिन हिटमैन ने लाबुशेन को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए कोई जवाब नहीं दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.