AUS vs NAM T20 World Cup 2024 Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मैच में ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्टेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं.
मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिलेच स्टार्क को बाहर बिठाया है. वहीं नामीबिया ने कुल तीन बदलाव किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में नामीबिया की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसा परफॉर्म करती है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है, जबकि नामीबिया ने 2 में से 1 मैच गंवाया है.
टॉस के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?
टॉस के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. यह अच्छा विकेट दिखता है. नाथन एलिस आए हैं स्टार्क की जगह, यही बदलाव है. हमने बहुत क्रिकेट खेला है. चैलेंज के लिए उत्साहित हूं. पिछले मैच में यह एक असल बदलाव था, जो सुखद था.
टॉस के बाद क्या बोले नामीबिया के कप्तान?
टॉस के बाद नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने कहा, "हमने तीन बदलाव किए हैं, हम भी पहले बॉलिंग ही करते. हमारे लिए कितनी रोमांचक संभावना है. उम्मीद है कि अगर हम दिग्गज ऑस्ट्रेलिया को हरा देंगे तो यह उलटफेर होगा, हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
नामीबिया की प्लेइंग इलेवन
निकोलास डेविन, माइकल वैन लिंगन, जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (सी), जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो.
ये भी पढ़ें...
PAK vs CAN: सुपर-8 की उम्मीद कायम, पाकिस्तान के लिए रिजवान-आमिर चमके; कनाडा को 7 विकेट से धोया