AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 400 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल-वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की निकाली हवा
World Cup 2023 NED vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पहले बैटिंग करते हुए 400 रनों का लक्ष्य दिया. उसके लिए डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ा.
World Cup 2023 Australia vs Netherlands: डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारियों की बदलौत ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाए. ग्लेन मैक्सवेल का रौद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. मैक्सवेल ने 40 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी. वॉर्नर ने भी शतक लगाया. नीदरलैंड्स के लिए वान बीक ने 4 विकेट झटके.
वॉर्नर-स्मिथ ने दी दमदार शुरुआत -
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ा. उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. वॉर्नर की इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं स्टीव स्मिथ ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने वॉर्नर के साथ मिलकर शानदार शॉट खेले और शतकीय साझेदारी निभाई. स्मिथ ने 68 गेंदों में 71 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मार्नस लाबुशेन ने 68 रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
खराब शुरुआत के बाद भी नहीं थमी कंगारू टीम -
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंच दिया. ओपनर मिचेल मार्श महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. कैमरून ग्रीन 11 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने.
मैक्सवेल के शतक ने लूटी महफिल -
ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में महफिल लूट ली. उन्होंने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 399 रन बनाए.
नीदरलैंड्स के लिए वान बीक ने झटके 4 विकेट -
नीदरलैंड्स के लिए वान बीक ने 4 विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवरों में 74 रन दिए. आर्यन दत्त ने 7 ओवरों में 59 रन दिए और एक विकेट लिया. बास डी लीडे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवरों में 115 रन लुटाए. हालांकि 2 विकेट भी लिए. मेकरेन ने 10 ओवरों में 64 रन दिए.
यह भी पढ़ें : AUS vs NED: आर्यन दत्त की बॉल पर चकमा खा गए स्टीव स्मिथ, जानें कैसे 71 रन बनाकर हुए आउट