AUS vs NED: मैक्सवेल के शतक के शोर में खोया डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, क्रिस गेल के पहुंचे करीब
David Warner AUS vs NED: डेविड वॉर्नर ने दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया.
David Warner Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में 309 रनों से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई. इन दोनों ने ही शतक जड़े. लेकिन ज्यादा चर्चा मैक्सवेल की हुई. मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. वहीं वॉर्नर ने भी शतक लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने दिल्ली में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. वॉर्नर ने वनडे में बतौर ओपनर 22वां शतक लगाया.
वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 45 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के बल्ले से 29 शतक निकले हैं. सनथ जयसूर्या 28 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं हाशिम अमला चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 27 शतक जड़े हैं. क्रिस गेल ने 25 शतक लगाए हैं. वे पांचवें नंबर पर हैं. वॉर्नर अब गेल के करीब पहुंच गए हैं. वॉर्नर ने 22 शतक लगाए हैं. वे गेल से तीन शतक दूर हैं.
वॉर्नर ने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ब्रैंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने 30 छक्के लगाए हैं. मैक्कलम ने 29 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 49 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा 40 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने 37 छक्के लगाए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 90 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. कंगारू टीम के लिए मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. मैक्सवेल की पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया के फैंस के लिए मुंबई में होने वाले मैच से जुड़ी गुड न्यूज, जानें कब से खरीद सकेंगे टिकट