Bas de Leede's Embarassing Record: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदाबाज़ बास डी लीडे के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, बास डी लीडे वनडे पारी में सबसे ज़्यादा रन खर्चने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ने मिक लुईस को पछाड़ दिया. 


बास डी लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन खर्चे. हालांकि इस दौरान उन्होंने 2 विकेट ज़रूर चटकाए, लेकिन वे वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिक लुईस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में 10 ओवर में 113 रन लुटाए थे. लेकिन अब ये शर्मनाक रिकॉर्ड नीदरलैंड्स ने बास डी लीडे ने नाम दर्ज हो गया है. 


वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा खर्चने वाले गेंदबाज़ 



  • 2/115 (10 ओवर)- बास डी लीडे (एनईडी) बनाम ऑस्ट्रेलिया

  • 0/113 (10 ओवर)- मिक लुईस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 0/113 (10 ओवर)- एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 0/110 (10 ओवर)- वहाब रियाज (पाकिस्तान) बनाम इंग्लैंड

  • 0/110 (9 ओवर)- राशिद खान (अफगानिस्तान) बनाम इंग्लैंड.


जमकर बसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों पर जमकर बरसते हुए दिखे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर 8 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए नंबर छह पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 240.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 106 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा ओपनर डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें....


AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप में जड़ा सबसे तेज़ शतक, एडन मार्करम का रिकॉर्ड किया धराशाई