Australia vs Netherlands World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 24वें मैच में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया. स्मिथ ने 71 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का लगाया. स्मिथ कैच आउट हुए थे. उनसे कुछ ही देर पहले डेविड वॉर्नर भी कैच आउट होने से बाल-बाल बच गए थे. वॉर्नर की किस्मत ने साथ दिया और वे बच गए. लेकिन स्मिथ के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्हें नीदरलैंड्स के आर्यन दत्त ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


दरअसल स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. ओपनर मिशेल मार्श महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद स्मिथ 68 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हो गए. वे आर्यन दत्त के ओवर में वान डेर मेर्वे को कैच थमा बैठे. इस विकेट के निर्णय के लिए थर्ड अंपायर तक मामला पहुंचा. लेकिन स्मिथ आउट ही रहे. इससे पहले वॉर्नर कैच आउट होने से बचे थे. 


नीदरलैंड्स के खिलाड़ी मेर्वे ने बेहद मुश्किल कैच लपका. उन्होंने स्मिथ का कैच लेकर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई. मेर्वे की इस कैच की वजह से सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक 34 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 228 रन बना लिए थे. डेविड वॉर्नर ने 81 गेंदों में 95 रन बना लिए थे. मार्नस लाबुशेन 47 रन बना चुके थे. अगर विश्व कप 2023 की पॉइंट्स पर नजर डालें तो इसमें भारत टॉप पर है. उसने 5 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. उसने 5 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड के पास भी 8 पॉइंट्स हैं.






यह भी पढ़ें : Netherlands: विश्व कप में लाजवाब है नीदरलैंड का फील्डिंग डिपार्टमेंट, इंडिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड भी छोड़ दिया पीछे