AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, ट्रेविस हेड को नहीं मिला मौका; प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव
NED vs AUS, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (25 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है.
AUS vs NED Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स आमने-सामने हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह भिड़ंत हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. कंगारुओं की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव हुआ है. मार्कस स्टोयनिस की जह कैमरून ग्रीन को मौका मिला है. आज ट्रेविस हेड के खेलने की संभावना थी लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई.
टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह एक अच्छी पिच दिख रही है. पिछले दो मैचों में हमने जैसा खेला है, उससे मैं खुश हूं. आज मार्कस स्टोयनिस की जगह कैमरून खेल रहे हैं. आज उनके लिए रन बनाने का अच्छा मौका है.'
नीदरलैंड्स के कप्तान ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने का ही सोच रहे थे. हमारी टीम अच्छी स्थिति में है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन ज्यादा देर तक हम इसे जारी नहीं रख पा रहे हैं. हम इसे सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं. आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवूड, एडम जैम्पा.
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, सिब्रांड एंगलब्रेचेट, रोएलोफ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.
कैसा है आज पिच का मिजाज?
आज का मैच अरुण जेटली स्टेडियम की उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच हुआ था. इस मुकाबले में खूब रन बरसे थे. आज के मैच में भी इसी तरह रनों की बारिश हो सकती है. उस मैच की तुलना में आज पिच पर घास बेहद कम है. पिच में कठोरपन भी नहीं है. गेंदबाजों को आज अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.'
यह भी पढ़ें...
NED vs AUS: प्रोफेशनल क्रिकेटर नहीं हैं नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, कोई करता है नौकरी तो कोई है बिजनेसमैन