NZ vs AUS 1st Innings: वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत धर्मशाला में जारी है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन का विशाल स्कोर बनाया है. हालांकि कंगारू टीम यहां पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 4 गेंद बाकी रहते ही ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने बड़ी पारियां खेली. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने कमाल की गेंदबाजी की.


धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यहां कीवी कप्तान पिच को पढ़ने में गलत साबित हुए और उनके गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी को चौके-छक्कों की बरसात करने से नहीं रोक सके. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 19.1 ओवर में 175 रन की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप कर न्यूजीलैंड के हौसले तोड़ डाले. इसी कुल योग पर डेविड वॉर्नर (81) ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने.


ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा सबसे तेज वनडे शतक
वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने महज 59 गेंद में शतक जड़ कर ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. शतक के ठीक बाद वह भी ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने. ट्रेविस हेड ने 67 गेंद पर 109 रन की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के जमाए.


मिडिल और लोअर ऑर्डल बल्लेबाजों की छोटी लेकिन अहम पारियां
ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके. मध्यक्रम से लेकर निचले क्रम तक के बल्लेबाज छोटी-छोटी पारियां खेलते हुए पवेलियन लौटते गए. मिचेल मार्श 51 गेंद पर 36 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हुए. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 18-18 रन की पारियां खेली. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंद पर 41, जोस इंगलिस ने 28 गेंद पर 38 और कप्तान पैट कमिंस ने 14 गेंद पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 400 के करीब पहुंचा दिया.


ग्लेन फिलिप्स की लाजवाब गेंदबाजी
आखिरी में मिचेल स्टार्क (1) और एडम जैम्पा (0) कुछ खास सहयोग नहीं दे पाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49.2 ओवर में 388 पर सिमटी. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3, मिचेल सेंटनर ने 2 और मैट हेनरी व जेम्स नीशम को 1-1 विकेट हासिल हुआ. यहां ग्लेन फिलिप्स ने काबिल-ए-तारीफ बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवर में महज 37 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों की आज के मैच में जमकर धुनाई हुई.


यह भी पढ़ें...


PAK vs SA: हनुमान के भक्त हैं, बल्ले पर लिखा हुआ है ओम, जानिए कौन हैं पाकिस्तान को धूल चटाने वाले केशव महाराज