AUS Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 50 रन से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 79 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया.


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट 156 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 130 रन ही बनाए थे. लेकिन फिंच ने आखिरी ओवर में 26 रन जड़ ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड की पारी 18.5 ओवर में महज 106 रन पर सिमट गई.


मैन ऑफ द मैच फिंच ने पारी का आगाज करते हुए नाबाद रहे और 55 गेंदों का सामना करके पांच चौके और चार छक्के लगाये. उन्होंने अपने सभी छक्के काइल जैमीसन के पारी के आखिरी ओवर में लगाये. दूसरी छोर से हालांकि मैथ्यू वेड (14), जोस फिलिप (13), ग्लेन मैक्सवेल (18) और मार्कस स्टोइनिस (19) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो और मिशेल सेंटेनर ने एक विकेट लिया.


ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने किया कमाल


लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पारी के दौरान किसी भी समय जीत की स्थिति में नहीं दिखी. नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये जैमीसन से 18 गेंद में 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचने में योगदान दिया. ऑस्टेलिया के लिए तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने तीन जबकि एशटन एगर, एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल की स्पिनरों की तिकड़ी ने 2-2 विकेट लिये.


न्यूजीलैंड की टीम शुरूआती दो मैचों को जीत कर श्रृंखला में 2-0 से आगे थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीत कर शानदार वापसी की. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सात मार्च को खेला जाएगा.


शोएब अख्तर ने PCB से पूछा, अगर PSL के दौरान किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो कौन होता जिम्मेदार?