AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बड़ा खुलासा- इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद आक्रामक हुई टीम
T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से मुकाबला गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और बढ़िया खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय कर लिया.
![AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बड़ा खुलासा- इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद आक्रामक हुई टीम AUS vs NZ Australian captain Aaron Finch's big disclosure said the team became aggressive after the defeat in the league match against England T20 WC 2021 ann AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बड़ा खुलासा- इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद आक्रामक हुई टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2020/12/08152502/Finch-01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaron Finch Statement: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (AUS) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने फाइनल मुकाबले से पहले टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन वापसी की, जिसकी बदौलत टीम फाइनल तक पहुंची है.
क्या बोले आरोन फिंच?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि, "इंग्लैंड के खिलाफ हार से हम काफी हताश हुए थे. इसके बाद क्रिकेटर्स को आराम मिला और खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से और मजबूत होकर लौटे. इसके बाद खिलाड़ियों ने आक्रामक क्रिकेट खेलने का मन बना लिया. इंग्लैंड के खिलाफ पावर प्ले में क्रिस वॉक्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अच्छी तरह नहीं खेल पाए थे. इस फॉर्मेट में बड़ी टीमों के खिलाफ आपको ज़्यादा मौके नही मिलेंगे और मौके मिलते ही फायदा उठाना होता है."
ऑस्ट्रेलिया को सुपर 12 के मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट की करारी हार मिली थी. हालांकि इसके बाद टीम ने कोई मैच नहीं हारा और लगातार फाइनल तक का सफर तय किया. आरोन फिंच के मुताबिक यह एक ऐसा मौका था, जिसने टीम को आगे बढ़ने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच गंवाया है. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों इस वक्त अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन यह बोले
फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा," दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे और एक दो बेहतरीन परफॉरमेंस से मैचों के रुख बदल गए. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप इतना रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी दिन अपने दमखम पर दूसरी टीमों को मात दे सकते हैं."
टूर्नामेंट से पहले लॉकी फर्ग्यूसन पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब फाइनल से पहले फॉर्म में चल रहे डेवॉन कॉनवे भी चोटिल होने के बाद फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन ने मान लिया है कि कॉनवे के नही खेलने से न्यूज़ीलैंड को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमों के पास पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका है.
यह भी पढ़ेंः Road to Final: जानिए 2021 टी20 विश्व कप में अब तक कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का सफर, किन-किन टीमों को चटाई धूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)