AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेल डेवोन कॉन्वे ने कोहली को पछाड़ा, बाबर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
Devon Conway: न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए 26 पारियों में 1 हजार टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की.
Devon Conway Batting Record: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई. वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
विराट को छोड़ा पीछे
न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में अपने 1 हजार टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह उपलब्धि 26 पारियों में हासिल की. इस रिकॉर्ड के मामले में ही कॉन्वे ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 1 हजार टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 27 पारियां खेली थी. वहीं कॉन्वे ने उनसे एक कम यानि 26 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है.
बाबर से की बराबरी
वहीं कॉनवे के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अपनी 26वीं पारी में 1 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. वहीं न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी कॉनवे ने भी यह उपलब्धि 26 पारियों में हासिल कर ली है. ऐसे में कॉनवे ने इस रिकॉर्ड के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है.
वहीं आपको बता दें कि टी20 में सबसे तेज एक हजार रन इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के नाम है. उन्होंने यह खास उपलब्धि 24 पारियों में हासिल की थी. मलान के अलावा शबावून दविजि ने भी 24 परियों में 1 हजार इंटरनेशनल रन बनाए हैं. कॉन्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 92 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: क्या हर मैच में प्लेइंग-11 बदलेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने चौंकाया