Glen Phillips Viral Catch: टी20 वर्ल्ड कप के 13वें और सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैपिंयन ऑस्ट्रेलिया और को 89 रनों से हरा दिया. इस मैच में टॉस हारकर न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनव ने तूफानी पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसने सबको चौंका दिया. फिलिप्स के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के स्टार फिल्डर ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. स्टोइनिस ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टैंनर की गेंद पर हवा में शॉट खेला. यह गेंद हवा में बड़ी ऊंची गई. गेंद ग्लेन से काफी दूर थी. पर उन्होंने बिल्कुल सुपरमैन की तरह हवा में लंबी छलांग लगाकर यह कैच पकड़ लिया. ग्लेन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को ग्लेन का यह कैच काफी पसंद आ रहा है. फैंस ग्लेन के इस कैच को देंखकर उन्हें सुपरमैन कह रहे हैं.



ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी हुई खूब धुनाई
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई दिए. इसमें पेट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन लुटाए. इसके अलावा एडम ज़ैम्पा ने 4 ओवरों में 39 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं मार्कस स्टॉइनिस ने 4 ओवरों में 38 रन और मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 36 रन खर्च किए. जोश हेज़लवुड ने भी 4 ओवरों में 41 रन खर्च किए, लेकिन वो 2 विकेट लेने में कामयाब रहे.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK Weather: जानिए भारत-पाक मैच के दौरान बारिश होगी या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट


Watch Video: वंदे मातरम के नारों के बीच युजवेन्द्र चहल की बॉल पर विराट कोहली का रिवर्स स्वीप, वीडियो वायरल