NZ vs AUS Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 में आज (28 अक्टूबर) के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने है. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती रही है. आज होने वाले मुकाबले में भी पिच के मिजाज में कोई बदलाव के आसार नहीं है.


धर्मशाला की पिच पर मैच में दोनों पारियों के शुरुआती पावरप्ले यानी 10-10 ओवर में नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग मिलता है. आज के मैच में भी यहां फास्टर्स को पारियों की शुरुआत में अच्छा मूवमेंट मिलेगा. हालांकि फास्टर्स को यह मदद मैच के बाकी ओवरों के दौरान भी थोड़ी-थोड़ी मिलती रहती है. यहां स्पिनर्स के लिए भी कुछ मौके होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों छोर पर विकेट थोड़ा स्लो भी है. कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं.


वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, उनमें टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हालांकि यह सभी मुकाबले डे-नाइट थे और औस के कारण टीमों को यह रणनीति अपनानी पड़ी थी. अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला क्योंकि दिन में ही संपन्न हो जाएगा. ऐसे में औस का फैक्टर प्रभाव नहीं डालेगा. यानी आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना भी पसंद कर सकती है.


कैसा है मौसम का मिजाज?
धर्मशाला में हमेशा की तरह हल्के बादल छाए रहेंगे. हल्की धूप भी खिली रहेगी. दोपहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज यहां बारिश के कोई आसार नहीं है. कुल मिलाकर आज धर्मशाला का मौसम क्रिकेट के लिए लाजवाब है.


धर्मशाला स्टेडियम के आंकड़े
इस मैदान पर अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें महज दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 के पार पहुंच पाई है. तीन मौकों पर ऐसा भी हुआ है, जब टीमों को पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा भी नसीब नहीं हुआ. इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं.


वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला की पिच
वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चार में से तीन मैच लो स्कोरिंग रहे, जिनमें 150 से लेकर 275 तक का स्कोर बना. हालांकि एक मैच में इंग्लैंड ने यहां 364 रन भी जड़ डाले थे. यानी अगर सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की जाए तो यहां अच्छा स्कोर भी बनने का मौका हो सकता है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024: सभी टीमों को इस तारीख तक जारी करनी होगी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, 19 दिसंबर को नीलामी