AUS vs NZ, T20 World Cup Final: किसी भी वक्त मैच की दशा और दिशा पलट सकते हैं ये 6 खिलाड़ी
T20 World Cup Final 2021: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो किसी भी स्थिति से मैच को अपने पाले में करने की क्षमता रखते हैं.
![AUS vs NZ, T20 World Cup Final: किसी भी वक्त मैच की दशा और दिशा पलट सकते हैं ये 6 खिलाड़ी AUS vs NZ T20 World Cup Final 2021: 6 match winners to watch out for AUS vs NZ, T20 World Cup Final: किसी भी वक्त मैच की दशा और दिशा पलट सकते हैं ये 6 खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/bcdf1474bbec3690be7b9b3f32cc1066_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup Final 2021: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले में यूं तो दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे, लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिनपर हर वक्त नजरें टिकी होंगी. ये वे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को बुरी से बुरी परिस्थिति से भी उभारने की क्षमता रखते हैं. मैच की दशा और दिशा पलटने वाले ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं? यहां पढ़ें...
जेम्स नीशम : गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहे हैं
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक वक्त न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में 57 रन की जरूरत थी. 17वें ओवर में नीशम का सामना जार्डन की गेंदों से था. इस ओवर में नीशम ने ताबड़तोड़ बाउंड्रियां लगाईं और 19 रन जड़ डाले. जॉर्डन की लाइन लेंथ ऐसी बिगड़ी कि उन्होंने इस ओवर में 4 रन अतिरिक्त भी दे डाले. इस तरह इस ओवर में 23 रन निकले. यह ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और न्यूजीलैंड ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत दर्ज कर ली.
नीशम को जब भी मौका मिला उन्होंने इस टूर्नामेंट में रन बनाए. अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में भी नीशम ने 23 गेंदों पर 35 रन और गेंदबाजी में 6 रन देकर 1 विकेट निकाला था. वे इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे थे. पिछले 6 मुकाबलों में उनकी 4 बार बैटिंग आई है, इसमें वे 2 बार नाबाद रहे हैं.
डेरेल मिचेल : न्यूजीलैंड को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचाने वाले शख्स
डेरेल मिचेल इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लीड स्कोरर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 40 की औसत से 197 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जब 12 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी, तो मिचेल ने 6 गेंदों पर ही 20 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 72 रन की नाबाद पारी खेली थी. वे गेंदबाजी में भी टीम के लिए लगातार विकेट निकालते रहे हैं.
ट्रेंट बोल्ट : न्यूजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. वे 6 मुकाबलों में 11 विकेट निकाल चुके हैं. बोल्ट का इकनॉमी रेट भी इस दौरान 7 से कम का रहा है. ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इस महत्वपूर्ण मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली थी. टीम इंडिया के खिलाफ भी बोल्ट ने 3 विकेट निकालकर न्यूजीलैंड के लिए जीत की राह आसान कर दी थी.
डेविड वॉर्नर: लगातार रन उगल रहा है इनका बल्ला
पाकिस्तान के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ऑस्ट्रेलिया ने एक रन पर ही कप्तान फिंच का विकेट खो दिया तो वॉर्नर ने टीम को संभाला. उन्होंने 30 गेंदों पर 49 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव नहीं बनने दिया. ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज के खिलाफ तो उन्होंने 56 गेंदों पर ही 89 रन ठोंक दिए थे. इस वर्ल्ड कप में वार्नर का बल्ला जमकर चला है. अब तक हुए 6 मुकाबलों में उन्होंने 236 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर है.
एडम जम्पा: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जम्पा टूर्नामेंट के लीड बॉलर हैं. 6 मुकाबलों में उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. हर मैच में वे टीम के लिए विकेट निकालते रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने महज 19 रन देकर 5 विकेट चटका दिए थे. बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ वे मैन ऑफ द मैच रहे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने प्रति ओवर 6 से भी कम रन दिए हैं.
मिचेल स्टार्क: कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा
2015 के वर्ल्डकप के एक ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत के बेहद करीब था. न्यूजीलैंड को 33 ओवरों में जीत के लिए महज 80 रन की दरकार थी और उसके 9 विकेट बाकी थे. यहां से स्टार्क ने एक के बाद एक न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर मैच रोमांचक बना दिया था. स्टार्क से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी होगी. इस वर्ल्ड कप में वे ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. 6 मुकाबलों में वे 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)