(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NZ vs AUS, 1 Innings Highlight: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का टारगेट, Williamson ने 178 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
ICC T20 WC 2021, NZ vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 85 रन बनाए.
NZ vs AUS Final: टी20 वर्ल्ड कप-2021 (T20 World Cup) के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली है. उन्होंने 48 गेंदों में 85 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 177.08 का रहा. केन विलियमसन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को ये खिताबी मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने हैं.
यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड ने की धीमी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी थी. पहले 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था. लेकिन अंतिम 10 ओवर में टीम ने 115 रन बनाकर स्कोर को 170 रन के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 35 गेंदों में 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 60 रन दिए. जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए.
केन विलियमसन ने बनाया रिकॉर्ड
विलियमसन टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 2009 में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. केन विलियमसन ने पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. यानी 58 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए. यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स ने भी 2016 के वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाए थे.
Rahul Dravid को Team India का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का रहा है रोल, गांगुली ने किया खुलासा