AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज यानी 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है. पर्थ के मैदान पर शुरू हो चुके इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने अपने दो युवा खिलाड़ियों को इस मैच में के जरिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया है. आइए हम आपको इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.


पाकिस्तान की टीम इस मैच में अपने नए टेस्ट कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में पहली बार उतरी है. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डायरेक्टर से लेकर कोच तक सभी पद के लोगों को बदलकर पाकिस्तान क्रिकेट में एक पूरा नया सिस्टम बना दिया है, और इस नए सिस्टम के साथ पाकिस्तान पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन


इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, आगा सलमान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद


पाकिस्तान की इस प्लेइंग इलेवन में खुर्रम शहजाद, और आमेर जमाल दो डेब्यूटांट खिलाड़ी हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने मोहम्मद रिज़वान को बैठाकर सरफराज अहमद को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने का मौका दिया है.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड


आपको बता दें कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया का यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज है. उन्होंने इस सीरीज के बाद संन्साय का ऐलान कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म के लिए यह टेस्ट मैच उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच है. इसका मतलब इन दोनों देशों के इन दोनों बड़े बल्लेबाजों के लिए यह टेस्ट मैच काफी ऐतिहासिक होने वाला है.


यह भी पढ़ें: PSL 2024 Draft: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 का ड्राफ्ट हुआ कंप्लीट, जानें सभी 6 टीमों का पूरा स्क्वॉड