AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा तो कर ही लिया है, लेकिन अब उनकी मंशा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भी जीत हासिल करके अपने सुपरस्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एक शानदार विदाई देने की होगी.


सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलेंगे डेविड वॉर्नर


ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा, क्योंकि उन्होंने इस सीरीज के खत्म होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.


डेविड वॉर्नर ने इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भी एक शानदार और बड़ी शतकीय पारी खेली थी, जिसकी मदद से पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के एक बेहद बड़े अंतर से हरा दिया था. उसके बाद मेलबर्न में हुए दूसरे और बॉक्सिग-डे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने थोड़ा बेहतर क्रिकेट जरूर खेला लेकिन फिर भी अंत में 79 रनों से मैच हार गई.


तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड


अब बार सिडनी की है, जहां इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. आइए हम आपको बताते है कि इस स्क्वॉड में कप्तान पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर के अलावा कौन-कौन मौजूद है.



  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • स्कॉट बोलैंड

  • एलेक्स केरी

  • कैमरून ग्रीन

  • जोश हेज़लवुड

  • ट्रैविस हेड

  • उस्मान ख्वाजा

  • मार्नस लाबुशेन

  • नाथन लियोन

  • मिचेल मार्श

  • स्टीव स्मिथ

  • मिचेल स्टार्क

  • डेविड वार्नर


13 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में कैमरून ग्रीन और स्कॉट बोलैंड दो मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में संभव है कि कप्तान पैट कमिंस मिचेल मार्श की जगह कैमरून ग्रीन, और मिचेल स्टार्क की जगह स्कॉब बोलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Sanju Samson: संजू सैमसन ने क्रिकेट के बाद फुटबॉल खेलना किया शुरू, मैच का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप