AUS vs PAK: पैट कमिंस ने लगाई '5 विकेट हॉल' की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के आगे औंधे मुंह गिरी पाकिस्तान
Pat Cummins: मानिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के आगे औंधे मुंह गिरी गई हो. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कमिंस ने '5 विकेट हॉल' अपने नाम किया.
Pat Cummins 5 Wicket Haul Hat Trick: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट अपने नाम कर पाकिस्तान को 313 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में पैट कमिंस ने लगातार तीसरा '5 विकट हॉल' अपने नाम किया. यानी, पाकिस्तान के खिलाफ कमिंस ने '5 विकट हॉल' की हैट्रिक लगा दी.
पर्थ में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में कमिंस ने सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान, साजिद खान, हसन अली और कप्तान बाबर आज़म को पलेवियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के आगे पाकिस्तान टीम लगातार फ्लॉप हो रही है. इससे पिछले यानी दूसरे टेस्ट में कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे.
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मे कमिंस ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे. अब तीसरे मुकाबले की पहली पारी में भी कमिंस ने कमाल करते हुए 5 विकेट अपने नाम कर लिए. इस तरह उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ '5 विकट हॉल' की हैट्रिक ली.
पहली पारी में 313 रनों पर सिमटी पाकिस्तान
सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करना का फैसला किया और टीम 313 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाक टीम के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सबसे बड़ी 88 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा आमेर जमाल ने निचले क्रम में बैटिंग करते हुए 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रन स्कोर किए. वहीं आगा सलमान ने 8 चौके लगाकर 53 रन बनाए.
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान कमिंस ने 18 ओवर में 61 रन खर्चे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क ने इस दौरान 16 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 75 रन दिए. वहीं जोश हेज़लवुज, मिचेल मार्श और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढे़ं...