AUS vs PAK 3rd Test: बारिश की वजह से दूसरे दिन रुका सिडनी टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया अभी भी पाक से 197 रन पीछे
Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है. यह मुकाबला बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं खेला जा सका.
AUS vs PAK Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दूसरे दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. मैच में लंच ब्रेक से पहले ही रौशनी कम हो गई थी. इस वजह से समय से पहले टीम ब्रेक लिया गया और इसके बाद के बाद बारिश की वजह से खेल रुक गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी पाकिस्तान से 197 रन पीछे चल रही है. उसने 2 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए. इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन खेल रुकने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. इस दौरान डेविड वॉर्नर 68 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. उस्मान ख्वाजा 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ख्वाजा ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. मार्नस लाबुशेन 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. स्टीव स्मिथ 7 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका लगाया. यह मुकाबला दूसरे दिन बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका.
पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 313 रन बनाए थे. उसके लिए मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए. आगा सलमान ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. आमिर जमाल ने 97 गेंदों में 82 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. सईम अयूब डेब्यू मैच खेल रहे हैं. वे जीरो पर आउट हुए. कप्तान मसूद ने 35 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट झटके. उन्होंने 18 ओवरों में 61 रन दिए. मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके. मार्श, लायन और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: केपटाउन में चला 'राम सिया राम' गाना तो कोहली ने जोड़ लिए हाथ, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो