AUS vs PAK: लगातार तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, सिडनी में 8 विकेट से दर्ज की जीत
AUS vs PAK 3rd Test: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. सीरीज़ के तीनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया मेहमान पाकिस्तान पर हावी रही.
![AUS vs PAK: लगातार तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, सिडनी में 8 विकेट से दर्ज की जीत AUS vs PAK 3rd Test Highlights Australia defeat Pakistan by 8 wickets and won series by 3-0 AUS vs PAK: लगातार तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, सिडनी में 8 विकेट से दर्ज की जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/ba7ae0bac72107f0786463d6083a19401704511878357582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs PAK 3rd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान पाकिस्तान को लगातार तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली. सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की. सीरीज़ के तीनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पर हावी दिखी. तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने 25.2 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज कर ली.
इस मुकाबले के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला. वॉर्नर ने मुकाबले की पहली पारी में 34 और दूसरी में 57 रनों की पारी खेली. छोटे से लक्ष्य की पीछा करते हुए वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. रन चेज की 57 रनों की पारी में वॉर्नर ने 7 चौके लगाए.
पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीनों ही टेस्ट में बुरी तरह से रौंदा. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला मलेबर्न में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत अपने नाम की थी. फिर अब, सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई.
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता तीसरा टेस्ट
सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 313 रन बोर्ड पर लगाए. फिर जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 299 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उनकी दूसरी पारी में सिर्फ 115 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ मज़बूत की. पाक को 115 समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 130 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 25.5 ओवर में 2 विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)