ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन यहां एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. मैच के पहले सेशन के 11वें ओवर में स्टीव स्मिथ ब्रॉडकास्टिंग कैमरे पर भड़क गए. उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर से भी की.


दरअसल, ब्रॉडकास्टिंग में इस्तेमाल किया जा रहा एक रोबोट कैमरा बाउंड्री के बाहर लगातार मूव कर रहा था. इस कारण स्टीव स्मिथ का ध्यान भटक रहा था. 11वें ओवर में जब हसन अली गेंद कर रहे थे तब भी उनका ध्यान कैमरे के मूवमेंट के कारण भटका. उन्होंने गेंद पर डिफेंस किया और फिर कैमरे पर झल्ला दिए. उन्होंने जमकर अपना गुस्सा कैमरे पर निकाला.






स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला
मैच के पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले सत्र की शुरुआत शानदार अंदाज में की. शाहीन अफरीदी ने 8 रन के कुल स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. यहां से स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी हुई. स्टीव स्मिथ 59 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 232 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए. उन्होंने 92 रन की पारी खेली.


यह भी पढ़ें..


Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी


IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह