Cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम करीब 24 साल बाद मार्च में पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करेगी. इस दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाना चाहते. यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के चीफ टॉड ग्रीनबर्ग ने मंगलवार दी. उनकेेे मुताबिक इस दौरे के लिए एक या दो खिलाड़ी सहज नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हमें खिलाड़ियों के इस फैसलेे का सम्मान करना चाहिए. दोनों टीमों के बीच आगामी 3 मार्च से तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके अलावा एक टी20 मुकाबला भी खेला जाएगा.


ग्रीनबर्ग ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार से कहा, "एक या दो खिलाड़ी हो सकते हैं जो हमारी सलाह के बावजूद सहज नहीं होंगे और यह ठीक है. हमें इसका सम्मान करने की आवश्यकता है." ग्रीनबर्ग ने यह भी कहा कि अगर सुरक्षा टीम श्रृंखला को आगे बढ़ाने की अनुमति देती है तो वह दल में शामिल होना चाहेंगे. साल 1998 के बाद से यह ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का यह पहला दौरा होगा. आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, तब मार्क टेलर की अगुवाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी. 


IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज में इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, आईपीएल 2021 में ऐसा रहा प्रदर्शन


आखिर क्या है वजह? 


रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा करना नहीं चाहते. लंबे समय बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है, लेकिन पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा की वजह से अपना दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था, जबकि इंग्लैंड ने भी टीम न भेजने का फैसला किया था. हालांकि अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया कि ये खिलाड़ी किस वजह से पाकिस्तान नहीं जाना चाहते. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः Ind vs SA: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी कोरोना वायरस से हुआ संक्रमित