AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच के लिए टीम घोषित कर दी है.
![AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह AUS vs PAK Australia first Test squad announced Pakistan World Test Championship 2025 AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/d2da52011db968dca7cb943ea4971eeb1701568913998344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में आयोजित होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच के लिए टीम घोषित कर दी है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम में ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड और जोश हेजलवुड को भी जगह मिली है.
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा. कंगारू टीम ने इस मुकाबले के लिए टीम घोषित की है. टीम ने बैटिंग के लिए काफी अनुभवी खिलाड़ियों को चुना है. उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को मौका दिया गया है. वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए 6 गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. कप्तान कमिंस के साथ-साथ स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और लांस मॉरिस भी टीम में शामिल हैं. पाकिस्तान की बात करें तो टीम शान मसूद की कप्तानी में मैच खेलेगी. विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. बाबर आजम से कप्तान छिन गई है. हालांकि बाबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में फिर भी जगह बना सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वॉर्नर
When the first squad drops, you know the summer of Test cricket has officially arrived 🤩 #AUSvPAK pic.twitter.com/vjlcVlEYcv
— Cricket Australia (@CricketAus) December 3, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा मैच, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या-क्या होगा बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)