Australia Cricket Team: ऐतिहासिक एशेज (Ashes) सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर 4-0 से जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम मार्च में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. पिछले दिनों कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan) जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इस दौरे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग (Todd Greenberg) ने इस दौरे को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. जान लेते हैं कि उन्होंने क्या कहा. 


टॉड ग्रीनबर्ग को भरोसा है कि पाकिस्तान दौरे के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को इस साल मार्च-अप्रैल में यह दौरा करने में कोई आपत्ति नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया 3 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट के साथ शुरू होने वाले दौरे पर तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी. साल1998 के बाद से यह ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा होगा, जब मार्क टेलर की अगुवाई वाली टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी.


IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद की टीम के कप्तान तय ! आरसीबी और कोलकाता पर सस्पेंस बरकरार, जानें बड़ा अपडेट


न्यूजीलैंड ने पिछले साल सितंबर में सुरक्षा खतरे की वजह से पाकिस्तान के साथ अपने दौरे को अचानक रद्द करने का फैसला ले कर सभी को चौंका दिया था. न्यूजीलैंड में वनडे मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान छोड़ने का फैसला लिया था. इसको लेकर पीसीबी ने तीखी प्रतिक्रिया भी जताई थी. इसके बाद इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों ने भी टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की यात्राएं रद्द कर दी थीं. 


Team India's Captaincy Debate: गौतम गंभीर तीनों फार्मेट में चाहते हैं एक कप्तान, इस खिलाड़ी को बताया परफेक्ट कैंडिडेट


ग्रीनबर्ग ने बुधवार को बताया, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान दौर पर हर खिलाड़ी जाएगा. यह तीन टेस्ट मैचों के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण दौरा है. खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं और वे अलग-अलग परिस्थितियों में खेलना चाहते हैं." ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 4-0 से श्रृंखला जीतने के बाद अब पाकिस्तान के दौरे पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कई प्रमुख सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा भी शामिल हैं.