PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को एलान किया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी. अगले साल मार्च से शुरू होने वाला यह दौरा करीब 1 महीने लंबा होगा, जिसमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, तीन वनडे मैच की सीरीज और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि पिछले लंबे समय से कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान खेलने नहीं गई है. हाल ही में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तानी दौरा बीच में ही रद्द कर वापस लौटने का फैसला किया था. 


यहां जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल
पीसीबी के मुताबिक टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 से 7 मार्च 2022 तक कराची में खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक रावलपिंडी में होगा. टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा.






वनडे सीरीज का आगाज 29 मार्च 2022 को होगा. दूसरा वनडे मैच 31 मार्च और तीसरा मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच 5 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा. 


पीसीबी चीफ रमीज़ राजा बोले- खास होगा यह मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने इस दौरे का ऐलान करते हुए कहा कि, " यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि दोनों टीमों के बीच लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी." ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार सन 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. साल 2009 में पाकिस्तानी दौरे पर गई श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला होने के बाद बड़ी टीमों ने सुरक्षा कारणों के चलते लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.


यह भी पढ़ेंः Virender Sehwag on Kohli: सहवाग का खुलासा- कोहली की हो सकती थी टीम इंडिया से छुट्टी, मैंने और धोनी ने बचाया


T20 World Cup 2021: Shoaib Malik की तूफानी पारी पर Sania Mirza का Reaction वायरल