AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया इतिहास
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वक्त अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ चल रही है. इस सीरीज में वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
![AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया इतिहास AUS vs PAK: David Warner became the second highest run scorer for Australia after Ricky Ponting, made history against Pakistan AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/a1a40c95a1de3bfc70591048395c1df01703562017457344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के दो ओपनर डेविड वॉर्नर, और उस्मान ख्वाज़ा ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं पाए. लंच से ठीक पहले 38 रन बनाकर डेविड वॉर्नर आउट हो गए, और लंच के ठीक बाद उस्मान ख़्वाजा भी 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
छोटी पारी खेलकर वॉर्नर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
हालांकि, डेविड वॉर्नर ने अपनी इस छोटी पारी से एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में की पहली पारी में 38 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को भी पीछे छोड़ दिया है.
अब वॉर्नर सभी फॉर्मेट को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में वॉर्नर से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंग मौजूद है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज कौन हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
रिकी पोंटिंग: इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिकी पोंटिंग का नाम मौजूद है. पोटिंग ने अपने करियर में कुल 559 मैच खेले थे, जिसमें 45.84 की औसत से 27,368 रन बनाए थे. इस दौरान पोंटिंग ने कुल 70 शतक, और 146 अर्धशतक लगाए थे.
डेविड वॉर्नर: पोंटिंग के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हो गया है. वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 371 मैच खेले हैं, और 42.56 की औसत से 18,515 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉर्नर ने 49 शतक, और 93 अर्धशतक बनाए हैं.
स्टीव वॉ: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम मौजूद है. स्टीव वॉ ने अपने करियर में कुल 493 मैच खेले थे, और 41.65 की औसत से 18,496 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव वॉ ने 35 शतक, और 95 अर्धशतक बनाए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)