AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने मैदान पर की 'शर्मनाक' हरकत, गंभीर और अश्विन ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की 'क्लास'
Gautam Gambhir Tweet: वॉर्नर की इस हरकत को पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खेल भावना के खिलाफ बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों पर निशाना साधा.
![AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने मैदान पर की 'शर्मनाक' हरकत, गंभीर और अश्विन ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की 'क्लास' AUS vs PAK David Warner did shameful act on the field against Pakistan Gautam Gambhir and Ravichandran Ashwin asked Australian legends to speak on this AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने मैदान पर की 'शर्मनाक' हरकत, गंभीर और अश्विन ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की 'क्लास'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/7e034b5310e4cc4908b7bf6616c3d680_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक ऐसा शॉट लगाया, जो क्रिकेट के तमाम दिग्गजों को रास नहीं आया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस बहस में अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी शामिल हो गए हैं. गंभीर ने इस मामले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न और रिकी पोंटिंग समेत तमाम लोगों पर ट्वीट कर निशाना साधा है.
क्या है पूरा मामला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के आठवें ओवर में यह वाक़या हुआ. स्पिनर मोहम्मद हाफिज गेंदबाजी करने आए, तो उनके हाथ से गेंद छूट गई और डेविड वॉर्नर ने इसका फायदा उठाते हुए आगे बढ़कर दो टप्पे के बाद लंबा छक्का जड़ दिया. आईसीसी के नियम के मुताबिक यह गेंद नो बॉल हुई. वॉर्नर के इस शॉट को कई दिग्गजों ने खेल भावना के विपरीत बताया है और सोशल मीडिया पर फैंस भी इसे लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों पर साधा निशाना
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डेविड वॉर्नर के इस शॉट को शर्मनाक बताते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "वॉर्नर द्वारा खेल की भावना का घटिया प्रदर्शन ! शर्मनाक. क्या कहते हो अश्विन?"
What an absolutely pathetic display of spirit of the game by Warner! #Shameful What say @ashwinravi99? pic.twitter.com/wVrssqOENW
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 11, 2021
दरअसल आईपीएल के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने मैच के दौरान एक बल्लेबाज को 'मांकड' तरीके से आउट किया था. अश्विन जब गेंद फेंकने जा रहे थे तब नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से आगे निकल गया और उन्होंने उसे रन आउट कर दिया था. वैसे तो यह नियमों के मुताबिक ठीक था, लेकिन तब तमाम दिग्गजों ने खेल भावना के विपरीत बताया था और अश्विन की खूब आलोचना हुई थी. खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न ने अश्विन पर की जमकर आलोचना की थी.
Bad take Gautam.
— Peter Lalor (@plalor) November 12, 2021
ऐसे में जब वॉर्नर ने ऐसा किया, तब गौतम गंभीर खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने वॉर्नर की इस हरकत को शर्मनाक बताया. शेन वॉर्न और रिकी पोंटिंग समेत तमाम दिग्गज इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, इस वजह से गंभीर भड़क गए. हालांकि गंभीर के इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भड़क गया, तो अश्विन ने उसे करारा जवाब दिया.
His point is that if this is right , that was right. If that was wrong , this is wrong too. Fair assessment? @plalor
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 12, 2021
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार पीटर लालोर (Peter Lalor) गौतम गंभीर के ट्वीट पर भड़क गए और उन्होंने रिप्लाई किया, "आपने गलत मुद्दा उठाया गौतम." इस पर अश्विन ने उन्होंने करारा जवाब दिया. अश्विन ने लालोर को जवाब दिया, " उनका (गंभीर) कहने का मतलब है कि अगर यह सही है, तो वह भी सही था. अगर वह गलत था, तो यह भी गलत है. निष्पक्ष मूल्यांकन?"
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup Final: खिताबी मुकाबले से पहले मैच से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी यहां, एक क्लिक में पढ़ें हर ज़रूरी बात
NZ vs AUS: टी20 विश्व कप फाइनल के लिए तय हुए अंपायरों के नाम, एक भारतीय भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)