David Warner Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का लगा दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसे खेल भावना के विपरीत बताते हुए वॉर्नर की आलोचना की थी. इस पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का बयान सामने आया है. उन्होंनेे वॉर्नर की तारीफ की है. 


क्या बोले जस्टिन लैंगर? 
जस्टिन लैंगर ने कहा, "यह क्रिकेट में अब तक देखी गई सबसे अच्छी चीजों में से एक था. सेमीफाइनल में उनके पास दो टप्पे पर गेंद आई थी, इसके बाद जिस तरह से उन्होंने छक्का मारा, वह अविश्वसनीय था. उन्होंने गेंद को बेहतर तरीके से खेला और अंजाम तक पहुंचाया." लैंगर ने कहा, "डेविड वार्नर आपकी टीम में मुक्केबाज कॉनर मैकग्रेगर और फ्लॉइड मेवेदर की तरह हैं. वह टू इन वन हैं. वह अपना काम बखूबी करना जानते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. वह हमेशा रनों की तलाश में रहते और हम आशा करते हैं कि फाइनल में भी वह इसी तरीके से खेलें."


क्या है पूरा मामला? 
वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान हफीज की एक दो टप्पे की आई गेंद को छोड़ने की बजाय उसे हिट कर दिया. इस पर गंभीर समेत तमाम लोगों ने डेविड वॉर्नर की आलोचना की. गंभीर ने वॉर्नर द्वारा खेल की भावना का खराब प्रदर्शन कहा. गंभीर ने इस शॉट को शर्मनाक बताते हुए ट्वीट कर कहा, "वॉर्नर द्वारा खेल की भावना का खराब प्रदर्शन !" उनके इस ट्वीट को आर अश्विन ने भी रीट्वीट किया.


उधर, कमेंटेटर मार्क निकोलस ने भी वार्नर की तारीफ की और उस हिट को अविश्वसनीय करार देते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा पहले कभी देखा है. दुबई के मैदान पर रविवार (14 नवंबर) को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. दोनों ने सेमीफाइनल में दो शीर्ष क्रम की टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. 


यह भी पढ़ेंः


Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..


T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया, अब 2015 का हिसाब चुकता करने की तैयारी