T20 World Cup: जब हफीज की दो टप्पे वाली गेंद को वॉर्नर ने विकेट से 2 फीट पीछे हटकर घसीटा, देखें वीडियो
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कुछ अजीबोगरीब गलतियां टीम पर भारी पड़ीं.
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हफीज की एक गलती टीम को बड़ी भारी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया टीम जब 177 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब आठवें ओवर में मोहम्मद हफीज बॉलिंग के लिए आए और पहली ही गेंद कुछ ऐसी फेंकी कि वॉर्नर को विकटों के 2 फीट पीछे हटके बल्ला घुमाना पड़ा. बल्ले से लगकर गेंद भी सीधे बाउंड्री के बाहर चली गई.
दरअसल, हफीज के हाथ से गेंद स्लिप कर गई थी और दो टप्पे खाकर वह बल्लेबाज के लेग साइड की ओर चल पड़ी थी. वॉर्नर ने अच्छा मौका देखा और 2 कदम पीछे हटकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. मजे की बात तो यह है कि इस ओवर के बाद कप्तान बाबर आजम ने हफीज को फिर गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया.
हफीज ने यह गलती तब की, जब पाकिस्तान के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट झटककर उस पर दबाव बना रहे थे. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया 7 ओवर में 57 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी थी. ऐसे में एक गलती पर छक्का खाना और ऊपर से उस गेंद को अंपायर द्वारा नो बॉल करार दिये जाने से पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर वो दबाव नहीं बना पाई जो उस वक्त वो बना सकती थी.
— Shaun (@ShaunakCric) November 11, 2021
पाकिस्तान को मिली रोचक हार
मैच शुरू से लेकर आखिरी तक रोमांचक रहा. एक तरह से कहा जाए तो मुकाबले में पूरे मैच में पाकिस्तान भारी ही दिखाई दिया लेकिन मैच का आखिरी ओवर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया. मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप होने और फिर उसके बाद एक के बाद एक तीन छक्कों ने पाकिस्तान से जीत छीन ली.