Babar Azam Wicket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा स्क्वॉड के सबसे अच्छे बल्लेबाज बाबर आज़म आजकल बुरे फॉर्म में चल रहे हैं. आजकल पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है, जहां इन दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है.
इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां पाकिस्तान को 360 रनों की एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद इस सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पर्थ के मुकाबले बेहतर क्रिकेट खेला है, लेकिन फिर भी जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
मुश्किल में फंसी टीम पाकिस्तान
इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन बनाए थे, जिसका पाकिस्तान ने 264 रन बनाकर जवाब दिया, जिसमें बाबर आज़म सिर्फ 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रनों का टारगेट दिया.
इस टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बेहतर क्रिकेट खेला. कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने अच्छी पारियां खेली, और एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इस पारी में बाबर आज़म एक शतकीय पारी खेलेंगे, और पाकिस्तान को जीत दिलाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
हेज़लवुड ने किया बाबर को बोल्ड
जोश हेज़लवुड ने बाबर के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. हेज़लवुड ने एक जबरदस्त गेंद डाली जिसका बाबर आज़म के पास कोई जवाब नहीं था. बाबर आज़म के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बाबर आज़म 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, और एक बार फिर पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंस गई.
इस ख़बर को लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे, और उन्हें जीत के लिए 148 रनों की जरूरत थी. क्रीज़ पर मोहम्मद रिज़वान के साथ आगा सलमान मौजूद थे.