Reaction On Shaheen Shah Afridi: शाहीन शाह अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. जहां एक ओर बाकी पाकिस्तानी गेंदबाज़ इस फ्लैट विकेट पर खूब रन खर्च कर रहे थे, लेकिन शाहीन ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 5 कंगारू बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई. शाहीन की शानदार गेंदबाज़ी की पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान से लेकर कई लोगों ने तारीफ की.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बोर्ड पर लगाए. इस बीच शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 5.40 की इकॉनमी से 54 रन खर्च कर 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया. शाहीन ने ही डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की साझेदारी तोड़ी थी. उन्होंने मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को चलता किया.
शाहीन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा, “बेंगलुरु की इस फ्लैट पिच पर 5 विकेट लेना शाहीन की ओर से शानदार प्रयास है. उनके अलावा पाकिस्तान गेंदबाज़ी बिल्कुल खराब दिखे!” इसके अलावा एक यूज़र ने लिखा, “नई गेंद वाले शाहीन की तलाश में हमें डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट शाहीन मिल गया.” एक और यूज़र ने लिखा, “शाहीन अफरीदी का वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल. चिन्नास्वामी में ईगल.” इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ ने भी शाहीन की तारीफ की.
विश्व कप में अब तक ऐसा रहा शाहीन का प्रदर्शन
शाहीन अब तक चार मैच खेल चुके हैं. शुरुआती तीन मैचों में उन्होंने 4 विकेट ही लिए थे. वहीं अब, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने 4 मैचों में विकटों का आंकड़ा 9 पर पहुंचा दिया है. 4 मैचों में 21.44 की औसत 9 विकेट से साथ शाहीन टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले सयुंक्त रूप से तीसरे बॉलर बन गए हैं. न्यूज़ीलैंड मैट हेनरी भी 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर 11 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: बैंगलोर के स्टेडियम में बजा दिल दिल पाकिस्तान, क्या अब मिल जायेगी जीत?