AUS vs PAK: जोश हेजलवुड ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, टीम ने तीसरे दिन तक गंवाए कुल 7 विकेट
Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन तक का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवाए. टीम के पास 82 रनों की बढ़त है.
![AUS vs PAK: जोश हेजलवुड ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, टीम ने तीसरे दिन तक गंवाए कुल 7 विकेट AUS vs PAK Pakistan lead by 82 runs Day 3 Stumps Sydney Josh Hazlewood AUS vs PAK: जोश हेजलवुड ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, टीम ने तीसरे दिन तक गंवाए कुल 7 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/94d303f990c32c8037766240921407771704439871831344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैकफुट पर है. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए. उसके पास फिलहाल 82 रनों की बढ़त है. लेकिन उसके लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल है. बाबर आजम समेत पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. तीसरे दिन मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद थे. आमिर जमाल खाता नहीं खोल सके थे.
पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 313 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में टीम ने 68 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. टीम के लिए अब्दुलाह शफीक और सईम अयूब ओपनिंग करने आए. शफीक खाता तक नहीं खोल सके और आउट हो गए. जबकि अयूब ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. कप्तान शान मसूद जीरो पर आउट हुए. बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए. शकील महज 2 रन बनाकर चलते बने. साजिद खान और आगा सलमान भी जीरो पर आउट हुए. रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने घातक बॉलिंग की. उन्होंने पाकिस्तानी टीम को काफी मुश्किल में डाल दिया. हेजलवुड ने 5 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. नाथन लायन और ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट लिया. मिचेल स्टार्क को भी एक सफलता हाथ लगी.
हेजलवुड ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 1 विकेट लिया था. कप्तान पैट कमिंस ने इस पारी में 5 विकेट झटके थे. उन्होंने 18 ओवरों में 61 रन दिए थे और एक मेडन ओवर निकाला था. स्टार्क ने 16 ओवरों में 75 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 299 रन बनाए थे. इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए थे. मिचेल मार्श ने 113 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी. टीम पाकिस्तान के ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें : PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए बाबर आजम, नहीं लगा सके एक भी अर्धशतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)