Australia vs Pakistan 3rd Test: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान सईम अयूब को डेब्यू का मौका दे सकता है. अयूब का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन अभी तक वनडे और टेस्ट में मौका नहीं मिला है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इमाम उल हक की टीम से छुट्टी हो सकती है. उनका पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन रहा है.
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने पिछले 2 मैचों की 4 पारियों में 94 रन बनाए हैं. वे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी महज 12 रन बना पाए. इमाम को खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इमाम को तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह अयूब को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
सईम अयूब का घरेलू मैचों में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1069 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. अयूब ने लिस्ट ए की 30 पारियों में 1247 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे पाकिस्तान के लिए 8 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. अयूब बॉलिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 79 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब तीसरा मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: क्रिकेट की दुनिया से जुड़े वे 5 फैक्ट्स, जिन्होंने साल 2023 में मचाया तहलका