AUS vs PAK: करारी हार और फिर वायरल फीवर के बाद कितनी बदलेगी पाकिस्तान की प्लेइंग-11?
AUS vs PAK: वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा.
AUS vs PAK Possible Playing-11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (20 अक्टूबर) पाकिस्तान का सामना पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार मिली थी. भारत के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में पाक खिलाड़ी पूरी तरह नाकाम रहे थे. इसके ठीक बाद पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी वायरल फीवर की चपेट में भी आ गए थे. यानी पाक प्लेयर्स की हालिया फॉर्म और फिटनेस संदिग्ध है. ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबले में यह टीम कितनी बदलेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
वैसे, पाकिस्तानी खेमे से मिल रही जानकारी की मानें तो पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी वायरल फीवर से रिकवर हो चुके हैं. दो दिन पहले तक तो हालात यह थे कि पाकिस्तान के लिए प्लेइंग-11 का चुनाव भी मुश्किल लग रहा था लेकिन अब खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट होने की बात कही जा रही है. भारत से मिली करारी हार ने जरूर पाकिस्तान की कमजोरी उजागर की है और प्लेइंग-11 में अन्य विकल्प तलाशने की ओर इशारा किया है लेकिन फिलहाल पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ कमजोर है. ऐसे में आज के मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. संभव है कि पाक टीम मोहम्मद नवाज या शादाब खान की जगह लेग स्पिनर ओसामा मीर को खेलने का मौका दे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज/शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, ओसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
क्या ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो मुकाबले एकतरफा गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जैसे-तैसे पिछले मैच में जीत मिली है. ऐसे में वह आज पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछले मैच की विजय प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करने से बचना चाहेगी. एडम जम्पा की पीठ में जरूर थोड़ी तकलीफ है लेकिन कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवूड.
यह भी पढ़ें...