Mohammad Rizwan: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 318 रनों पर ऑल-आउट कर दिया था. 


रिज़वान और जामेल ने जगाई उम्मीद


पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत तो अच्छी की थी, और अबदुल्ला शफ़ीक ने 62 और कप्तान शान मसूद ने 54 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक कई विकेट गंवा दिए. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (42), और आमेर जामेल (33) ने अंत में अच्छी पारियां खेलकर पाकिस्तान को 264 रनों तक पहुंचाया और एक नई उम्मीद जगाई.


मेलबर्न टेस्ट मैच में पाकिस्तान की इसी उम्मीद को शाहीन शाह अफरीदी आगे बढ़ा रहे हैं. तीसरे दिन के लंच तक का खेल शाहीन शाह अफरीदी के लिए काफी शानदार रहा है. उन्होंने पहले अपने बल्ले से 21 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 264 रन तक पहुंचाया.


शाहीन ने चटकाए दो विकेट


उसके बाद अपनी धारदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी दो ओवर किए, और दो विकेट भी चटका दिए. इस मैच में तीसरे दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था, और ऑस्ट्रेलिया को 60 रन की बढ़त मिल गई थी. अब देखना होगा कि शाहीन शाह अफरीदी समेत पाकिस्तान के अन्य गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी आउट करके इस मैच को जीत पाते हैं या नहीं.


वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 63 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए थे. उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया था. मार्नश के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन मिचेल मार्श ने ही बनाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन सिर्फ 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बन गए. 


यह भी पढ़ें: KL Rahul: सोशल मीडिया ट्रोल्स से परेशान थे टीम इंडिया के संकटमोचक, सेंचुरियन में सेंचुरी लगाने वाले केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा