AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान पर बोला हल्ला, रोमांचक मुकाबले में 62 रन से हराया
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान के लिए लगातार दूसरी हार से खतरे की घंटी बज गई है.
LIVE
![AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान पर बोला हल्ला, रोमांचक मुकाबले में 62 रन से हराया AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान पर बोला हल्ला, रोमांचक मुकाबले में 62 रन से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/467754d378d58a22689cbd46fe5bb6c11697787196346344_original.jpg)
Background
AUS vs PAK: विश्व कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही थी. उसने भारत ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराया था. लिहाजा संभव है कि वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी. लेकिन उसके लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच जीते थे. लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान के लिए भी सफर आसान नहीं होने वाला है. फखर जमान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. वहीं आगा सलमान अभी तक ठीक नहीं हो सके हैं. टीम प्लेइंग इलेवन में उसामा मीर को जगह दे सकती है. उसामा कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने वॉर्म-अप मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ मिली हार के बाद नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.
अगर विश्व कप 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम के पास भी 8 पॉइंट्स हैं. वह दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे नंबर पर है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर/मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी
AUS vs PAK Score Live: ऑस्ट्रेलिया को 62 रन से मिली जीत
पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है. 367 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन थी. लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर जांपा के आगे नहीं टिक पाया. जांपा ने 53 रन देकर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के हीरो वार्नर और मार्श रहे. वार्नर ने 163 और मार्श ने 123 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी कर ली है.
AUS vs PAK Score Live: जांपा को मिले चार विकेट
जांपा ने अपने आखिरी ओवर में चौथा विकेट हासिल कर लिया. जांपा ने नवाज को आउट किया. पाकिस्तान की हार अब तय है. 43 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन है.
AUS vs PAK Score Live: रिजवान आउट हुए
जांपा ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा विकेट दिला दिया है. रिजवान आउट हो गए हैं. 41 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन है. रिजवान ने 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की जीत अब तय लग रही है.
AUS vs PAK Score Live: पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
पाकिस्तान का 5वां विकेट गिर गया है. इफ्तिखार 20 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 39 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 269 रन है. रिजवान का डटे रहना और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.
AUS vs PAK Live Score: सऊद शकील के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
कप्तान पैट कमिंस ने 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई. अच्छी पारी की ओर से बढ़ रहे सऊद शकील कैच के ज़रिए 31 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब इफ्तिखार अहमद बैटिंग के लिए क्रीज़ पर उतरे हैं. वहीं 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 232 रन हो गया है. मोहम्मद रिज़वान 34 और इफ्तिखार अहमद बिना खाता खोले क्रीज़ पर मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)