AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान पर बोला हल्ला, रोमांचक मुकाबले में 62 रन से हराया
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान के लिए लगातार दूसरी हार से खतरे की घंटी बज गई है.
पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है. 367 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन थी. लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर जांपा के आगे नहीं टिक पाया. जांपा ने 53 रन देकर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के हीरो वार्नर और मार्श रहे. वार्नर ने 163 और मार्श ने 123 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी कर ली है.
जांपा ने अपने आखिरी ओवर में चौथा विकेट हासिल कर लिया. जांपा ने नवाज को आउट किया. पाकिस्तान की हार अब तय है. 43 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन है.
जांपा ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा विकेट दिला दिया है. रिजवान आउट हो गए हैं. 41 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन है. रिजवान ने 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की जीत अब तय लग रही है.
पाकिस्तान का 5वां विकेट गिर गया है. इफ्तिखार 20 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 39 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 269 रन है. रिजवान का डटे रहना और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.
कप्तान पैट कमिंस ने 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई. अच्छी पारी की ओर से बढ़ रहे सऊद शकील कैच के ज़रिए 31 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब इफ्तिखार अहमद बैटिंग के लिए क्रीज़ पर उतरे हैं. वहीं 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 232 रन हो गया है. मोहम्मद रिज़वान 34 और इफ्तिखार अहमद बिना खाता खोले क्रीज़ पर मौजूद हैं.
30 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 200 रन स्कोर कर लिए हैं. क्रीज़ पर मौजूद मोहम्ममद रिज़वान ने 17 गेंदों में 19 रन बना लिए हैं. वहीं सऊद शकील ने 17 गेंदों में 14 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान रिज़वान 2 और सऊद शकील ने 2-2 चौके लगाए हैं.
रनों का पीछा करते हुए 27वें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका कप्तान बाबर आज़म के रूप में लगा. बाबर 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने चलता किया. अब सऊद शकील बैटिंग के लिए उतरे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता भी मार्कस स्टोइनिस ने ही दिलाई. इस बार उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे ओपनर इमाम उल हक को पवेलियन की राह दिखाई. इमाम 71 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए. अब मोहम्मद रिज़वान बैटिंग के लिए उतरे हैं. वहीं पाकिस्तान ने 24 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन स्कोर कर लिए हैं. कप्तान बाबर आज़म 16 और मोहम्मद रिज़वान 1 रन पर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान को पहला झटका अब्दुल्लाह शफीक के रूप में लगा. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मार्कस स्टोइनिस ने 22वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया. अच्छी बल्लेबाज़ कर रहे अब्दुल्लाह शफीक 61 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब कप्तान बाबर आज़म बैटिंग के लिए उतरे हैं.
अब्दुल्लाह शफीक के बाद इमाम उक हक ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों ओपनर के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान टीम 18 ओवर में 112 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है.
15 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम बिना विकेट गंवाए 94 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 46 गेंदों में 45 और इमाम उल हक ने 44 गेंदों में 42 रन बना लिए हैं. इस दौरान शफीक 5 चौके और 2 छक्के एवं इमाम 6 चौके लगा चुके हैं.
12 ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 73 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. ओपनिंग पर आए अब्दुल्लाह शफीक 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 और इमाम उक हक 5 चौकों की मदद से 32 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
9 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम बिना कोई विकेट गंवाए 55 रनों के स्कोर पर पहुंच गई. टीम के लिए ओपनर इमाम उल हक ने 29 और अब्दुल्लाह शफीक ने 20 रन स्कोर कर लिए हैं. इमाम 5 और अब्दुल्लाह 4 चौके लगा चुके हैं.
6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन हो गया है. ओपनर इमाम उल हक 25 और अब्दुल्ला शफीक 10 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20 रन हो गया है. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 10 गेंदों में 9 और इमाम उल हक ने 8 गेंदों में 7 रन बना लिए हैं. अब्दुल्लाह 2 और इमाम 1 चौका लगा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 367 का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान ने आखिरी 10 ओवर्स में जोरदार वापसी की. शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके. रउफ को तीन विकेट मिले. वार्नर ने 163 रन की पारी खेली. मार्श ने 123 रन बनाए. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रन का बहुत मुश्किल लक्ष्य है.
वार्नर दोहरे शतक की ओर आगे बढ़ रहे थे. लेकिन 163 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 330 रन है.
वार्नर 157 रन बनाकर खेल रहे हैं. वार्नर के पास इस वर्ल्ड कप में पहला दोहरा शतक लगाने का मौका है. 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 319 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. स्मिथ 7 रन बनाकर मीर का शिकार बने. 38.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 284 रन है. वार्नर 139 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
शाहीन अफरीदी को निशाने पर लेने के बाद मार्श आउट हो गए हैं. मैक्सवेल को नंबर तीन पर भेजा गया और उनका बल्ला भी नहीं चला. वो बिना खाता खोले आउट हो गए. मार्श ने 121 रन बनाए. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 259 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आज बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में नज़र आ रहे हैं. 33.1 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251 रन हो चुका है. मार्श 114 और वार्नर 123 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह से पिट रहे हैं.
मार्श और वार्नर ने शतक जड़ दिए हैं. 31वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों के शतक पूरे हुए. वार्नर ने 85 गेंद में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक लगाया. मार्श ने 100 गेंद में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 214 रन है.
26 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. लेकिन अब तक पाकिस्तान को विकेट नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 176 रन है. वार्नर शतक के नजदीक हैं और 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मार्श भी 77 रन बना चुके हैं.
20 ओवर का खेल पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 149 रन है. वार्नर 74 और मार्श 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान को पहले विकेट की दरकार है.
मार्श और वार्नर की जोड़ी मैदान पर छक्के चौकों का तूफान ले आई है. 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 128 रन है. एक भी विकेट नहीं गिरा है. वार्नर और मार्श दोनों की फिफ्टी पूरी हो चुकी है. मार्श ने 43 गेंद में 56 रन बनाए हैं. मार्श 8 चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं. वार्नर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 गेंद में 63 रन बना चुके हैं.
रउफ के पहले ओवर से ही ऑस्ट्रेलिया ने 24 रन स्कोर कर लिए. पिछले दो ओवर में 35 रन स्कोर हुए. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन है.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाए. वॉर्नर 19 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्श 17 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी है.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवरों के बाद 22 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 10 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया है. मार्श 14 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया है. पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए अफरीदी ने 2 ओवरों में 9 रन दिए हैं. हसन अली ने 2 ओवरों में 13 रन दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 7 रन बनाए. वॉर्नर 3 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिचेल मार्श 3 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया है. पाकिस्तान ने दूसरा ओवर हसन अली को सौंपा है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ओपनिंग करने पहुंचे हैं. पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी को पहला ओवर सौंपा है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. शादाब खान नहीं खेल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में उसामा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. टॉस के बाद ही प्लेइंग इलेवन का पता चल सकेगा.
नमस्कार, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 18वां मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
AUS vs PAK: विश्व कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही थी. उसने भारत ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराया था. लिहाजा संभव है कि वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी. लेकिन उसके लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच जीते थे. लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान के लिए भी सफर आसान नहीं होने वाला है. फखर जमान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. वहीं आगा सलमान अभी तक ठीक नहीं हो सके हैं. टीम प्लेइंग इलेवन में उसामा मीर को जगह दे सकती है. उसामा कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने वॉर्म-अप मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ मिली हार के बाद नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.
अगर विश्व कप 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम के पास भी 8 पॉइंट्स हैं. वह दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे नंबर पर है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर/मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -