AUS vs PAK: पाकिस्तान की कप्तानी संभालते ही पहले मैच में चमके शान मसूद, लोगों ने पूर्व कप्तान बाबर आज़म को किया ट्रोल
Babar Azam: पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद ने कप्तान बनते ही ऑस्ट्रेलिया में एक शतकीय पारी खेल दी है, जिसके बाद लोगों ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
AUS vs PAK: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म को कप्तानी से हटाकर शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है. शान मसूद ने कप्तानी संभालने के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक शानदार शतक जड़ दिया है, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं.
शान मसूद ने खेली शतकीय पारी
दरअसल, पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गई हुई है, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले आज से पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ एक अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, और पहला दिन खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की ओर से नए कप्तान शान मसूद ने 235 गेंदों में 156 रन बनाए हैं, और अभी भी क्रीज पर नाबाद मौजूद है.
पुराने कप्तान बाबर को लोगों ने किया ट्रोल
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर अपना इंपैक्ट डालने में नाकाम साबित हुए, और सिर्फ 40 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान के नए कप्तान और पूर्व कप्तान की इन पारियों को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बाबर आज़म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Definitely better than Babar.
— Drinks Break (@DrinksBreak19) December 6, 2023
As captain, leader, spokesperson and of course as batsman.
Imagine babar not even getting fifty on this dead wicket and these people don't recognize their captain who hit very good 150
— Dhruv Singh Chauhan (@dhruvsio) December 6, 2023
Babarsons tow aik cover drive py hi khush ho jaty thy unhy kia pata k captain 150 score bhi banaty hain
— Afaq Ali (@IamAfaqAli) December 6, 2023
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, और पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम पीसीबी के नए डायरेक्टर मोहम्मद हफ़ीज़ और नए मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ के नेतृत्व में चुनी गई है.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.