Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इस हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिडनी टेस्ट के बाद कहा कि हमने अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन फिर भी चूक हो गई. हम अपनी गलतियों से लगातार सीख रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद मसूद ने कहा, ''यहां भी मेलबर्न की तरह ही हुआ. हम अपनी गलतियों से सीख रहे हैं. हम सकारात्मक होकर आगे बढ़ रहे हैं. हमने बढ़त बनाई थी और अच्छा स्कोर खड़ा किया. लेकिन फिर भी मौका गंवा बैठे. जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके मैदान पर खेलते हैं तो वे कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उनके गेंदबाज हमेशा विकेट की तलाश में रहते हैं और बॉलिंग भी अच्छी करते हैं. हमने कुछ गलतियां कीं, जिसकी वजह से मैच नहीं जीत सके. हमने यह सोचा था कि शुरुआत से ही स्पिनर से बॉलिंग करवाएंगे.''
अगर सिडनी टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 313 रन बनाए. उसने दूसरी पारी में 115 रन बनाए. इसके जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 299 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने मिचेल मार्श अर्धशतक लगाया. वहीं ख्वाजा ने 47 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और लाबुशेन ने अर्धशतक जड़ा.
गौरतलब है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से जीता था. यह मैच पर्थ में खेला गया था. वहीं इसके बाद मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके तीसरे और आखिरी मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर ली.
यह भी पढ़ें : David Warner: करियर के आखिरी टेस्ट के बाद डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान टीम से मिला खास तोहफा, देखें फोटो