AUS vs PAK Test: रिजवान-सलमान के बाद आमेर जमाल का धमाल, पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर 313 रन पर समेटी पाकिस्तानी पारी
AUS vs PAK 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. यहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए हैं.
AUS vs PAK Sydney Test: सिडनी टेस्ट में मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और आमेर जमाल की पारियों ने पाकिस्तान की लाज बचा ली. एक वक्त महज 50 रन के भीतर 4 विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान टीम को इन तीनों बल्लबाजों के तेज-तर्रार अर्धशतकों ने 300 के पार पहुंचाया. जमाल ने 9वें नंबर पर आकर धमाकेदार पारी खेलते हुए 97 गेंद में 82 रन बनाए. जमाल की पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कप्तान कमिंस लगातार तीसरी पारी में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में पाक कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यहां पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. अब्दुल्ला शफीक (0) को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा और सैम अयूब (0) को हेजलवूड ने चलता कर दिया.
बाबर आजम (26) ने कुछ देर कप्तान शान मसूद का साथ निभाया लेकिन वह एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार बन बैठे. 47 रन तक आते-आते सऊद शकील (5) को भी कमिंस ने पवेलियन भेज दिया. शान मसूद यहां अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन 96 रन के कुल योग पर वह मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 35 रन की पारी खेली.
रिजवान और सलमान की धाकड़ पारियां
100 रन के भीतर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू किए. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 94 रन की तेज तर्रार साझेदारी हुई. 190 रन के कुल योग पर मोहम्मद रिजवान 103 गेंद पर 88 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी कमिंस ने ही पवेलियन भेजा. सलमान आगा ने भी 67 गेंद पर 53 रन की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवाया.
रिजवान और सलमान के आउट होने के बाद आमेर जमाल ने दमखम भरी पारी खेली. उन्होंने 82 रन बनाते हुए पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचा दिया. आमेर को यहां साजिद खान (15) और मीर हमजा (7) से भी अच्छा साथ मिला.
कमिंस के 5 विकेट के अलावा स्टार्क दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. लियोन, हेजलवुड और मार्श को 1-1 हासिल हुआ.
यह भी पढ़ें...