Australia vs South Africa Boxing Day Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका कमाल करने में नाकाम रहा. मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका की टीम पहली इनिंग्स में 200 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. पूरी टीम 68.4 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका को सस्ते में आउट करने में कैमरन ग्रीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे.
साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेहमानों ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. एक समय साउथ अफ्रीका के 67 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. ऐसे में मार्को यानसेन और काइल वेयर्ने ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए. साउथ अफ्रीका के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो मार्को यानसेन 59, काइल वेयर्ने 52, डीन एल्गर 26, सारेल इर्वी 18 और थ्विनिस डि ब्रुइन 12 बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा.
कंगारू गेंदबाजों की धुआंधार बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया की कसी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. कंगारू टीम के सभी बॉलर्स ने रेग्युलर इंटरवेल पर विकेट लिए. मेजबानों की तरफ से मध्यम गति के तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन की गेंदों ने सबसे ज्यादा कहर ढाया. उन्होंने खतरनाक बॉलिंग करते हुए मेहमान टीम के 5 विकेट लिए. उनके अलावा मिचेल स्टार्क 2 जबिक स्कॉक बोलैंड और नाथन लॉयन ने 1-1 विकेट लिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 विकेट पर 45 रन बना लिए थे. डेविड वॉर्नर 32 और मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: