Sydney Test 2nd Day: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 475 रन बना चुकी है.


सिडनी टेस्ट में पहले दिन खराब रोशनी के कारण महज 47 ओवर का खेल हो सका था. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. दूसरे दिन इस स्कोर से आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक के बाद एक लाजवाब पारियां खेलीं. दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की.


सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपने कल के स्कोर (54) को आगे बढ़ाते हुए 195 रन पर पहुंच गए. वह अभी भी नाबाद हैं. स्टीव स्मिथ ने उनका अच्छा साथ दिया. स्मिथ ने भी यहां 104 रन की पारी खेली. स्मिथ के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने तेजतर्रार 70 रन जड़े. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ख्वाजा (195) और मैट रेनशॉ (5) नाबाद पवेलियन लौटे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया को 2 और रबाडा व महाराज को 1-1 विकेट मिले.


सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेस्ट सीरीज को पहले ही जीत चुकी है. कंगारू टीम ने तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे. पहले मुकाबले में तो प्रोटियाज टीम ने कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी लेकिन दूसरे मुकाबले में कंगारू एकतरफा जीते. तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की जीत के आसार ही नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya: जानिए क्यों भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान साबित हो सकते हैं हार्दिक, धोनी-रोहित और कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे