(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUS vs SA: उस्मान ख्वाजा का दोहरा शतक पूरा हुए बिना ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
Usman Khawaja AUS vs SA: उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट में दमदार बैटिंग करते हुए नाबाद 195 रन बनाए. हालांकि उनका दोहरा शतक पूरा होने से पहली ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी.
Usman Khawaja AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में आयोजित हो रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 195 रन बनाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा का दोहरा शतक पूरा होने से पहले ही अपनी पारी घोषित कर दी. इसको लेकर फैंस में नाराजगी है. ख्वाजा के फैंस ने ट्विटर पर रिएक्ट किया है.
सिडनी टेस्ट की शुरुआत 4 जनवरी से हुई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 475 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. टीम के लिए ख्वाजा ने 368 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 195 रन बनाए. उनकी इस पारी में 19 चौके और एक छक्का शामिल रहा. लेकिन ख्वाजा दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके. इसको लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की. ख्वाजा के फैंस की ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भी अच्छा परफॉर्म किया. स्मिथ ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. जबकि हेड ने 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए. लाबुशेन ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. इसके जवाब में मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बना लिए थे. हालांकि वह अभी भी 326 रन पीछे है.
Feeling for Usman Khawaja, i was waiting from last 3 days of his first double ton (200) in test cricket and here Pat Cummins declared the innings.
— Lost man. (Melancholy) (@Lostman674) January 7, 2023
😢💔😢#AUSvSA.
Usman Khawaja hard done!! https://t.co/KzYKINvDL3
— Armaghan Uddin Khan (@khanarmaghan) January 7, 2023
Feeling sad for him!🥲
— Midhun (@secretwriter_ms) January 7, 2023
Pat loss respect now?#UsmanKhawaja #AUSvRSA pic.twitter.com/pI8KzUaMze
यह भी पढ़ें : IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि