AUS vs SA: सुपर 12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, गेंदबाजों का रहा जलवा
T20 World Cup 2021, AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.4 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.4 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 24 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. उसका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही दो झटके दे दिए. 23 रन पर अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एडन मार्क्रम ने पारी को संभाला और 40 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को बेहद कम स्कोर पर ही रोक दिया. टीम की तरफ से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा ने 2-2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
119 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. टीम के कप्तान एरोन फिंच को एनरिक नॉर्खिया ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद डेविड वॉर्नर भी 14 रनों के निजी स्कोर पर कैगिसो रबाडा का शिकार हो गए. केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया और मिशेल मार्श को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 35 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 18 रनों का योगदान दिया. मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 24 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर नाबाद रहे. अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि नॉर्खिया ने दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ेंः IND vs PAK Live Streaming: जानें कब और कहां देखें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला 'महामुकाबला'