AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार लय में दिखाई दी है. इसमें ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. हालांकि, शतक लगाने के बाद वॉर्नर को क्रैम्प हुआ, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इस मैच में वॉर्नर के अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को भी गंभीर चोटें लगीं. इसमें मिचेल स्टार्क मैच पहले ही दिन चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. 


कैमरून ग्रीन की उंगली में लगी चोट


कैमरून ग्रीन बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल हुए. उनकी उंगली में चोट लगी और उंगली से खून आने लगा. ग्रीन को अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया ने अपनी बाउंसर का शिकार बनाया. नॉर्किया की गेंद सीधी जाकर उनकी उंगली पर लगी. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. 


वॉर्नर को आया क्रैम्प


अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक पूरा करने के बाद वॉर्नर को क्रैम्प ने परेशान किया. दोहरा शतक लगाने के बाद उन्होंने जश्न मनाया और अचानक से ही उन्हें क्रैम्प आया. इसके बाद वॉर्नर बल्लेबाज़ी करने में सफल नहीं रहे और उन्हें भी वापस पवेलियन लौटना पड़ा. वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बने. 


स्टार्क की बीच की उंगली में लगी चोट


ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को उनके बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में चोट लगी थी. चोट लगने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे. अभी इस बात को लेकर भी कुछ साफ नहीं हुआ है कि वो अगली पारी में गेंदबाज़ी करेंगे या नहीं. मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन के अलावा टीम के पास गेंदबाज़ी के लिए सिर्फ दो फास्ट बॉलर बाकी हैं. इसमें स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, टी20 इंटरनेशनल से लिया ब्रेक