AUS vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, गिलक्रिस्ट के साथ कमेंट्री करते दिखे
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच देखने पहुंचे. उन्होंने इस मैच में कमेंट्री भी की.
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में भी अफ्रीका कमज़ोर दिखाई दे रही है. मैच के दो दिन खत्म हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं. इसके साथ टीम ने 197 रनों की बढ़त बना ली है. अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और केरी ओ'कीफ साथ कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
मैच के दौरान जैसे ही कैमरा कमेंट्र बॉक्स की तरफ गया तो वहां अलग ही दृश्य देखने को मिला. कमेंट्री बॉक्स में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस दिखाई दिए, जो अपनी टीम के लिए कमेंट्री कर रहे थे. कमेंट्री करते हुए एंथनी अल्बानीस की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस बीच में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी एक तरफ एडम गिलक्रिस्ट और दूसरी तरफ केरी ओ'कीफ बैठे हुए हैं.
Australian Prime Minister in the commentary box with Adam Gilchrist and Kerry O'Keefe. pic.twitter.com/flYXYiFj7z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2022
वॉर्नर ने किया कमाल
डेविड वॉर्नर ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक लगाया. उनके इस शतक में 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वॉर्नर ने 2020 के बाद टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने 2020 में खेले गए टेस्ट मैच में आखिरी शतक जड़ा था. वॉर्नर अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज़ भी बन गए.
कमज़ोर दिखी अफ्रीकी टीम
इस टेस्ट मैच में पहले तो अफ्रीका अपनी पहली पारी में 189 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टीम के गेंदबाज़ी भी कुछ खास असर नहीं डाल पाए. इसमें कगीसे रबाडा सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 5.20 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इसके अलावा केशव महाराज और लुंगी एंडिगी ने भी 4.10 की इकॉनमी से रन लुटाए. वहीं कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...